लखनऊ । UP के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चली लंबी चर्चा के बाद आखिकार योगी आदित्यनाथ को यूपी का अगला सीएम घोषित कर दिया गया है। शनिवार को लोकभवन में नवनिर्वाचित विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री बनाने के लिए सहमति बनी।
योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं। अब लोकभवन में चल रही बैठक और प्रेसवार्ता के बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन जाएंगे। राजभवन में योगी आदित्यनाथ राज्यपाल राम नाईक के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।