लखनऊ. योगी सरकार राज्य सरकार पहली बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट पास 147 मेधावियों को एक-एक लाख रुपए और आईपैड देकर सम्मानित करेगी। गुरुवार को लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मेधावियों को सम्मानित करेंगे। यह आयोजन इस मायने में खास होगा कि इसमें अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
मेधावियों के पैरेंट्स को भी मिलेगा सम्मान
बता दें, मेधावी छात्र-छात्र की मां को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं पिता को पगड़ी पहनाई जाएगी। छात्र-छात्र को पटुका (गले में डालने वाला एक वस्त्र) पहना कर आईपैड, एक-एक लाख रुपए और प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा।
– इन समारोह में 147 मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। इन मेधावियों ने अपने-अपने बोर्डों में टॉप टेन रैंक हासिल की है।
9 जून को योगी ने की थी घोषणा
इसमें 117 मेधावी यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण हैं। इनमें हाईस्कूल के 30 और इंटरमीडिएट के 87 मेधावी हैं।
वहीं सीबीएसई के बारहवीं पास 10 मेधावी होंगे। वहीं आईसीएसई के 11 और आईएससी के 9 मेधावी शामिल हैं।
9 जून को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने की घोषणा की थी।
बीजेपी के घोषाणा पत्र में फ्री लैपटॉप देने का जिक्र
बता दें, यूपी इलेक्शन में बीजेपी की ओर से जारी चुनावी घोषणा पत्र में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप और एक साल तक इंटरनेट सुविधा प्रदान करने की बात कही गई है।
2017 में यूपी बोर्ड के 20 लाख और सीबीएसई व आईसीएसई के 1 लाख परीक्षार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को उतीर्ण कर लिया है। ऐसे में अब सरकार को तकरीबन 21 लाख छात्र-छात्राओं के लिए लैपटॉप की व्यवस्था करनी होगी।
फिलहाल इस दिशा में सरकार की ओर से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।