न्यूज़ डेस्क:भारत देश के सात पवित्र नगरों में अयोध्या का स्थान पहला है यानी यह पहली पुरी है. यहां पहली बार और पहले चरण में ही नगर निगम चुनाव हो रहे हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अपनी पहली सभा में ये बातें कह कर अयोध्या का मान बढ़ा दिया.
भारत माता की जय, वंदेमातरम और जय श्रीराम के नारों के साथ भाषण की शुरुआत हुई.
इतने भर से ही भाजपा के सांस्कृतिक एजेंडे का प्रमुख केंद्र रही रामनगरी से चुनाव अभियान का शंखनाद फूंकते हुए योगी ने भाजपा के एजेंडे को सामने रखा.इसके साथ ही निकाय चुनाव के प्रचार का एजेंडा को उन्होंने विकास से जोड़ने से पीछे नहीं रहे. केंद्र में मोदी और प्रदेश में भाजपा की सरकार है.
दोनों सरकारों से आने वाला विकास का पैसा जनता के हित में खर्च हो इसलिए नगर निगम व अन्य निकायों में भाजपा को जिताने की अपील करने आया हूं.