नई दिल्ली, एजेंसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो व्हाट्सऐप पर डालने पर वाराणसी और बरेली में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वाराणसी की चेतंगज पुलिस ने कोनिया नई बस्ती निवासी बृजेश श्रीवास्तव और गाजीपुर में लंका स्थित प्रोफेसर कालोनी निवासी छात्र नेता अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बृजेश के खिलाफ 27 फरवरी को चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बरेली में भड़के एबीवीपी कार्यकर्ता, आरोपी पकड़ा
फरीदपुर (बरेली)। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सऐप ग्रुप पर डाले जाने से फरीदपुर में सोमवार को हंगामा हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जुलूस निकालकर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।