28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

योगी की हिटलर पुलिस,थाना पछायगांव पुलिस ने की लोगो के घरों में तोड़फोड़।

*इटावा:-योगी की हिटलर पुलिस,थाना पछायगांव पुलिस ने की लोगो के घरों में तोड़फोड़।*

एंकर
उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले के पछायगॉव थाना पुलिस ने बरौली ग्राम प्रधान समेत 4 लोगो के घरों पर जमकर मचाया तांडव । पीडित परिवारो के सदस्यो ने पुलिस कारगुजारियो का खुलासा करते हुए बताया कि देर रात पुलिस आई और प्रघान के अलावा अन्य लोगो को तलाशते हुए सभी के घरो मे बिना इजाजत दाखिल हुई और कमरों में लगे ताले तोड़ दिए व जबरदस्त तोड़फोड़ की। पुलिस की करतूत पूरी तरह से ऐसी लग रही थी कि मानो यह पुलिस की नही बल्कि गुंडो की कार्यवाही हो ।
इटावा पुलिस की ये हरकत महज 1 गुंडा कार्यशैली का परिचय दे रही है।
प्रत्यक्षदशिर्यो के अनुसार बरौली प्रधान नीरज यादव के करीलगढ़ गॉव में देर रात 12 बजे के आसपास पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओ के साथ मारपीट ,गाली गलौज, अभद्रता करते हुए घर का सारा सामान फर्नीचर, फ्रिज, टीवी, खिड़की,दरवाजे व वर्तन तोड़ दिया । ग्रामीणों का कहना है कि पहले पुलिस ने घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया फिर उसकी माँ के साथ भी मारपीट की।
पुलिस के गुस्से का आलम यह रहा है कि प्रधान के ट्यूबबेल पर रखा ओडीएफ शौचालय का सरकारी सामान सीट पाइप आदि भी तोड़ डाले
प्रधान नीरज यादव की पत्नी गुड्डी देवी ने पछायगॉव के सिपाही अर्जुन सिंह, राजा भरत के खिलाफ एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी से मुकदमा दर्ज कर निलम्बित करने की मांग की है।
नीरज की पत्नी गुड्डी देवी ने डीजीपी,महिला आयोग और एसएसपी से सभी आरोपी पुलिस जनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखित पत्र भेजा है।

पछायगॉव थाना पुलिस के थाना प्रभारी समेत 8 पुलिस कर्मियों ने ग्राम पंचायत बरौली के प्रधान नीरज यादव ,ऊमा सिंह ,मुकेश व भूरे के घरो मे तोड फोड की । घर की महिलाओ के साथ अभद्रता की और भददी भददी माँ बहिन की गालियां दी । नीरज यादव की पत्नी गुडडी देवी ने बताया कि मडैया करीलगढ़ गॉव में देर रात 12 बजे करीब पंछायगाव पुलिस की दो जीप एक मोटरसाईकिल आई उसमे करीब थाना प्रभारी समेत 8 पुलिस वाले थे । आते ही घर मे जबरदस्ती से घुस गये और तोड फोड करने लगे जब इसका गुडडी देवी ने विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता करने लगे और माँ बहिन की गालिया देने लगे ।
उन्होने बताया कि पछायगाव पुलिस गाँव मे 5 बार घर पर आ चुकी है और इसी तरह व्यवहार करती है ।उसके बाद ऊमा सिंह,भूरे सिंह और मुकेश के घर की तोड फोड की घर के दरवाजे मे लगे ताले तोड दिये । घर का सामान, खाने के बर्तन ,कूलर, टीवी, फ्रिज ,पानी भरने के बर्तन , गोदरेज अलवारी का लोक तोडकर सारा सामान बिखेर दिया और महिलाओ के साथ मारपीट,गाली गलौज, अभद्रता करते हुए चले गए। गुड्डी देवी ने बताया कि घर के अन्दर कमरे में रखे सोफा ,बैड एवं कूलर तोड दिया।गुडडी देवी ने बताया की थाना पुलिस एक टीवी और सेटटॉप बॉक्स अपने साथ ले गयी ।
असल मे पुलिस की यह कार्यवाही पुलिस मुजावत के मामले मे प्रधान समेत कई लोगो की तलाश है इसी कारण पुलिस सभी के घरो मे छापेमारी करने मे जुटी हुई है ।
स्थानीय थाना पुलिस अपने उपर आरोपो को लेकर पूरी तरह से पल्ला झाडती है क्यो कि पुलिस का कहना है कि उन्होने कही कोई तोडफोड नही की है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें