28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

योगी के आदेशों को ताक पर रखते हैं गांजर क्षेत्र के अध्यापक

योगी के आदेशों को ताक पर रखते हैं गांजर क्षेत्र के अध्यापक

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय

यूपी के मुखिया पानी की तरह शिक्षा विभाग पे रूपये बहा रहे है मगर यहाँ के अध्यापक मोती महीने की रकम अपने जेब में रखते है महीने में एक दो बार विद्यालय में आजाते ।
अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की जंम्मेदार अधिकारी इन अध्यापकों पे कार्यवाही क्यों नही करते है जम मीडया टीम द्वारा रियल्टी चेक किया गया तो वहां का नजारा कुछ और ही बया कर था
विद्यालय का ब्लेक बोर्ड पे लिखी 21 दिनाँक साफ़ स्पस्ट करता है की यहाँ पे बच्चो को क्या पढ़ाया जाता है
23 जुलाई 2018 को ग्रामीणों व स्कूली बच्चों की शिकायत पर विद्यालय मे तैनात अध्यापकों को विद्यालय न आना व समय से न आने की शिकायत पर ।
विकास खण्ड रेउसा के केवल चार विद्यालयों को देखा गया जिसमे प्राथमिक विद्यालय राजपुर मे 7:50am निरीक्षण के दौरान अध्यापक केवल अमित कुमार उपस्थित मिले बताया विद्यालय मे सुरेन्द्र कुमार ,राकेश ,आनंद प्रकाश राजन चार लोग तैनात हैं जो अभी नही आये ।
2-सुबह 8:22 पर निरीक्षण के दौरान उच्चप्राथमिक विद्यालय रंडा कोडर में प्रधानाध्यापक मिर्जा भारती ,मयंक ,अनीता मौर्या तीन लोग विद्यालय में तैनात है लेकिन ताला बन्द पाया गया।
3-प्राथमिक विद्यालय सीपतपुर 8.55 पर विद्यालय खुला स्कूली बच्चे सन्तोष ने बताया की गुरु जी चाभी दे गये थे हम लोग गुरु जी का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक विद्याधर दीक्षित शिवसंकर ,मनोज कुमार फूलबानो ,अनुदेशक तैनात है।
4-प्राथमिक विद्यालय क्योटाना विद्यालय निरीक्षण सुबह 7.30 पर करने बन्द मिला पंकज ,धीरज, शिवकुमार, आदि तैनात है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी रेउसा सुशील कुमार सिंह ने बताया जांच करवाके उचित कार्यवाही की जाएंगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें