कानुपर. उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न और कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को भारतीय दलित पैंथर के लोगों ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षक पार्क में आज भारतीय दलित पैंथर के 50 कार्यकर्ताओं ने एक साथ अपना सिर मुंड़वाकर प्रदेश की योगी सरकार का विरोध किया। इन कार्यकर्ताओं का आरोप था की यूपी में जब से योगी सरकार बनी है तब से एक तरफ लगातार दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है तो दूसरी तरफ यूपी में पिछड़ों अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है। सहारनपुर की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है। जबकि प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार ख़राब होती जा रही है। दलित नेता धनीराव बौद्ध ने कहा कि इसी के चलते हम लोग सिर मुड़वाकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं।
50 लोगों ने मुड़वाया सिर-
कानपुर के शिक्षक पार्क में आज सैकड़ों दलित समाज के लोग जमा हुए। जहां उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद 50 दलित समाज के लोगों ने सिर मुड़वाकर प्रदर्शन किया। दलित नेता धनीराव बौद्ध ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार को बने 75 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन कानून व्यवस्था ठीक होने के बजाए और बढ़ रही है। आए दिन योगी सरकार में दलितों के साथ मारपीट और उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसके चलते समाज में भय का महौल बना हुआ है। धनीराव बौद्ध ने कहा कि सीएम योगी की स्मार्ट पुलिस और रोमियो दस्ता अब नजर नहीं आ रहा। दलित समाज की बेटियां शाम होते ही घर पर रहने को विवश हैं।
मोदी को दिया था वोट, विकास के नाम पर भेदभाव-
धनीराव बौद्ध ने कहा कि दलित वर्ग ने बड़ी तादाद में 2004 में पीएम मोदी के नाम पर वोट दिया, लेकिन तीन साल गुजर जाने के बाद भी दलित समाज का विकास नहीं हुआ। वो आज भी मैला और शौचालय धुलकर गुजर बसर कर रहा है। धनीराव बौद्ध के मुताबिक पहले हमें कांग्रेस ने छला और अब भाजपा ने छल किया। दलित समाज ने विकास के चलते जाति और मजहब से उठकर केंद्र मोदी सरकार बनवाई तो सूबे में कमल खिलवाया, बावजूद हमरा उत्पीड़न के साथ भेदभाव जारी है।
सहारनपुर में पुलिस ने दलितों पर की बर्बरता-
धनीराव बौद्ध ने कहा कि सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में हुए जातीय बवाल के बाद दलितों पर पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। पुलिस ने इस दौरान सैकड़ों दलित युवकों को हिरासत में ले लिया। जिनकी अभी तक जमानत नहीं हुई और वो जेल के पीछे हैं। ये बवाल भाजपा नेताओं के इशारे पर करवाया गया। जिसमें सीधे दलितों को टारगेट किया गया। इतना ही नहीं जिस राज से पीएम आते हैं वहां भी दलितों को आएदिन मारा-पीटा जा रहा है। अब दलित समाज का विश्वास मोदी और योगी सरकार के उठ चुका है। आने वाले लोकसभा चुनाव में दलितमम समाज उसी को अवना मत देगा, जो सौ फीसदी सुरक्षा की गांरटी देगा।