लखनऊ: यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश जारी किया है वे निकाय चुनावों को पूरी गंभीरता से लें, क्योकि प्रदेश का संदेश राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का एक मात्र उद्देश्य उनके खिलाफ प्रचार करना है.
पार्टी कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आयोजित नगर निकाय चुनाव से संबंधित बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा, “दिल्ली की सरकार के चार वर्ष और उप्र की सरकार के आठ महीने बिना किसी उपलब्धि के बीत गए. भाजपा की क्या दिशा है यह भी तय नहीं है. समाजवादी सरकार के विकास कार्यो का कोई मुकाबला नहीं है. भाजपा का बस एक मात्र उद्देश्य समाजवादी सरकार के कार्यो को बर्बाद करना और अखिलेश यादव के विरुद्ध दुष्प्रचार करना है.”
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार के पांच वर्ष का हर पल विकास और जनहित के लिए समर्पित रहा है. कार्यकर्ता समाजवादी सरकार की पांच वर्ष की तमाम उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के साथ बूथ और वार्ड का इंतजाम फूलप्रूफ तरीके से करें.
अखिलेश ने कहा कि, “भाजपा की आदत जनहित में काम करने की नहीं है. भाजपा सरकार द्वारा नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के दुष्परिणाम देश को भोगने पड़ रहे हैं. किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान, सभी बेहाल हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं. नियम है कि काम से जीवन बदलता है किंतु भाजपा की राज्य सरकार बसों और भवनों का रंग बदलना ही अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है. कानून व्यवस्था चौपट है.”
साथ ही उन्होंने कहा, “निकाय चुनावों में बहुमत से जीत के लिए कार्यकर्ता हर मतदाता तक समाजवादी सरकार के कामों का ब्यौरा लेकर पहुंचे. हमारा काम बोलता है. हमें जरा भी आलस्य नहीं करना है. विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आज भी किसी को भरोसा नहीं है. उसमें साजिश की बू आती है. इसलिए चुनावों को लेकर एक-एक कार्यकर्ता को सतर्क रहना है.”