28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

योगी के मंत्री के सामने BJP नेता की मुस्लिम वोटर्स को धमकी, कहा- नहीं दिया साथ तो सपा भी नहीं बचा पाएगी



बाराबंकी। उत्तरप्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। निकाय चुनाव सत्ताधारी दल सहित अन्य दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। भाजपा नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। यहां तक कि भाजपा नेता यूपी में कराए गए कार्यों की बजाए मुस्लिम मतदाताओं को डरा धमका कर वोट मांग रहे हैं। मंच पर मौजूद थे योगी के दो मंत्री
-बाराबंकी में BJP के चेयरमैन पद की प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने मंगलवार को खुलेआम मंच से मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया और वोट न देने पर उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

-बाराबंकी के सत्यप्रेमी नगर के राम स्वरूप यादव पार्क में आयोजित नगर निकाय सम्मेलन में बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने खुलेआम मंच से मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया और धमकाते हुए भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव डाला। रंजीत ने कहा- मैं भीख नहीं मांग रहा हूं वोट भाजपा को दे देना वरना मुसलमानों को भाजपा की सरकार में कई कष्ट उठाने पड़ेंगे और कोई भी दल मदद करने के लिए नहीं आएगा। इस दौरान मंच पर मंत्री रमापति राम व भी मौजूद थे।

सपा नहीं आएगी बचाने

-रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने मुस्लिम मतदाताओं से अपनी पत्नी के पक्ष में वोट न डालने पर अंजाम भुगतने तक की चेतावनी दे। उन्होंने कहा- “मैंने पीरबटावन में कहा है यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है समाजवादी पार्टी की नहीं। अब तुम यहां डीएम या एसपी से अपना काम नहीं करा सकते हो। यहां पर तुम्हारा कोई भी नेता तुम्हारी मदद नहीं कर सकता है।”

-सड़क, खड़ंजा, नाली यह नगर पालिका का काम है। अगर वोट नहीं दिया तो कई दु:ख और मुसीबतें तुम्हारे ऊपर आ सकती हैं। आज तुम्हारा भाजपा के आलावा तुम्हारा कोई भी दल हितैषी नहीं है।

-अगर हमारे सभासदों को तुमने बगैर भेदभाव चुनाव नहीं जिताया और मेरी पत्नी को वोट देकर नहीं देकर जो दूरी तुम बनाने जा रहे हो यह दूरी अब बनेगी तो समाजवादी पार्टी भी तुम्हें बचाने नहीं आएंगी। यहां भाजपा का शासन काल है। तुमको कई कष्ट उठाने पड़ सकते हैं। इसलिए मैं मुसलमानों से कह रहा हूं वोट दे देना। वोट देंगे तो सुखी रहेंगे और अगर वोट नहीं दिया तो कष्ट झेलने पड़ेगे उसका अंदाज़ा तुम्हें भी पता नहीं होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें