आजमगढ़। योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शनिवार को एसपी संरक्षक मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुलायम की खिंचाई करते हुए कहा कि वह तलाश के लिए अपनी तरफ से पोस्टर लगवाएंगे। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सांसद मुलायम सिंह 4 वर्षों में सिर्फ एक बार ही अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं जबकि, महज 9 महीने में उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य मंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं।शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जर्जर हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जा रहा है। प्रदेश के 51 जिलों के जिला अस्पतालों में सुधार के लिए वर्ल्ड बैंक से करार किया गया है। जल्द ही ये जिला अस्पताल मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
अस्पताल में भर्ती मरीजों का जाना हाल
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय की इमर्जेंसी, टीएनटी, एक्सरे आदि यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना।
24 जनवरी से शुरू हो जाएंगे ई-अस्पताल
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जर्जर हो चुके स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार करने के लिए लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। आजमगढ़ जिला चिकित्सालय में 24 जनवरी से ई-अस्पतालों की व्यवस्था शुरू हो जाएगी, जिससे मरीजों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। इसके इतर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ऐंटी रेबीज इंजेक्शन की कुछ कमी जरूर पड़ गई थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार तेजी से किया जा रहा है
।