लखनऊ. देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु और प्रतीक की पत्नी अपर्णां यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर मोदी और योगी की तारीफ की। अपर्णा ने कहा कि 100 दिन में कोई एका एक कुछ नहीं बदल सकता। 5 साल तक एक सरकार को भी कुछ बदलने का मौका मिलता है। अपर्णां ने कहा कि योगी सरकार को अभी और वक्त देना चाहिए।
100 दिन का एनालिसिस करना गलत बात है हमे सरकार को और समय देना चाहिए। यह भारत का सबसे बड़ा राज्य है। सरकार को काम दिखाने के लिए 100 दिन कम हैं। अपर्णां ने कहा कि मेरे काम करने के तरीके में कभी कोई चेंज नहीं आया है। मैं समाजवादी विचारधारा में रहकर ही काम करूंगी।
शिवपाल और अखिलेश के बीच हो रही तनातनी पर बिना नाम लिए इशारे ही इशारे में अपर्णां ने कहा कि जो अनुज होते हैं उन्हें दीवारे नहीं झाकनी चाहिए। मैं चाहती हूं की चाचा और भतीजे में सामंजस्व बना रहे।
एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पॉपुलारिटी मोदी की है।
कौन हैं अपर्णा यादव
अपर्णा यादव देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटू बहु हैं। वह उनके छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी हैं। समाजसेवा से उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। पहली बार वह 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ के कैंट से चुनाव लड़ चुकी हैं हालांकि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें हरा दिया था।