सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर नगरपालिका वार्ड नम्बर 2 विजवार, हुसेनगंज
इस तरह से गन्दगी फैली है की स्वच्छता का नाम ही खत्म कर दिया है
यहाँ के सफाई कर्मी खली नाम के है रोड पे तो महीने में एक बार जरूर साफ कर देते है । अगर आप खर्चा देते हो तो नाली भी साफ़ कर दे वो भी जहाँ जादा गंदगी नही हो
मगर नालियो में तो सालो से सफाई नही हुई है नलिया कचड़े से बजबजा रही है नालिया खत्म हो गई अब रोड पे गन्दा पानी बहने लगा है जिस नाली में वर्षो से सफाई ना हो तो गन्दा पानी कही न कहीँ से बहेगाही, जिससे बच्चो में डायरिया जैसी बीमारिया उत्त्पन्न हो रही है
वही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी सभी को साफ सफाई के लिये समय ,समय निर्देश देते रहते है मगर कर्मचारी अपनी पुरानी रवैया से चलरहे है इन्हें योगी जी के निर्देश मायने नही रखते है
वही दूसरी तरफ पानी की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है विजवार में 3 नल बंद पड़े हुऐ है सभासद से मोहल्ले के लोग बराबर लिखित एप्लीकेशन , व् जाकर सभा सद से अपनी समस्या बताते है । मगर सभासद के कान पे जूं तक नही रेंगता है । पेयजल की समस्या और गन्दगी से जनता जूझ रही है तो क्या योगी जी की स्वच्छता भारत मिशन सफल होगी।