झांसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां शुक्रवार को कहा कि बुंदेलखंड से अगर पानी की समस्या दूर हो जाए तो यहां की जमीन सोना उगलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बुंदेलखंड की पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करेगी।
जनपद के किले की तलहटी में मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित जनसभा में योगी ने कहा, “बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काम हमलोग कर रहे हैं, इसके बाद यहां के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अन्य राज्य के लोग यहां काम करने के लिए आएंगे।”
उन्होंने कहा कि बुंदलेखंड के 7 जिलों में गौशालाएं बनाई जाएंगी, यहां गौवंश की अच्छी नस्ल को बढ़ावा देंगे। साथ ही इन गौशालाओं में अन्ना जानवरों को रखने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसान बेखोफ होकर खेती कर सकें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौमूत्र और गोबर से दवाइयां बनाने पर काम होगा और इससे स्थानीय लोगों को भी काम मिलेगा।
सपा-बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार ने विकास के नाम पर खिलवाड़ किया है, कहीं कोई भी कार्य नहीं किया। उत्तर प्रदेश को नरक बना दिया है। भाजपा उसी नरक से उभारने के लिए निकाय चुनाव लड़ रही है। पार्टी कभी विकास कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं होने देगी और इसका दुरुपयोग भी नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा, “जब भाजपा की सरकार बनी उस वक्त प्रदेश में अराजकता का माहौल था, लेकिन पिछले 8 महीने में हमने कानून का राज स्थापित करने का काम किया है।”
योगी ने कहा कि नगरों की स्ट्रीट लाइट को बदला जाएगा, इसमें एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी, जिससे बिजली की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भाजपा का मेयर रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकार समाजवादी पार्टी की रही है, जिस कारण उनका मेयर पूर्ण रूप से झांसी का विकास नहीं कर पाई है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
योगी बोले, “केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के कारण वह बुंदेलखंड के विकास के लिए खजाने का द्वार खोल देंगे।”