28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

योगी ने भी माना, यूपी में फेल हो गई उनकी राजनीती



लखनऊ | यूपी में जिस तरह का सियासी माहौल चल रहा है उससे भला कौन नहीं वाकिफ है, आपको बता दें हमारे सीएम साहब यानि की योगी आदित्यनाथ जी, जो की जब यूपी के नए-नए मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने बड़े ही जोश के साथ ये वादा किया था की वो जल्द ही यूपी की सड़कों को चमका देंगे, भाई जज्बा इतना कड़क था की उन्होंने इसकी डेट तक भी बता दी थी 15 जून. लेकिन आज 15 जून है साहब, वादों का क्या ?? खैर सीएम साहब ने भी अब मान लिया है की इतनी जल्दी यूपी की शक्ल बदलने वाली नहीं है.

योगी के बिहार पहुंचने से पहले घट गई घटना, अब कैसे होगा सीएम का वेलकम
अब वादों का क्या किआ जाए यूपी की किस्मत ही ख़राब है, जब बदल ही नही सकता तो उसमे कोई भला क्यों मेहनत करेगा. मोदी के पीएम बनने के बाद देश के लोगों में एक तरीका का उत्साह तो भर ही गया है, उसके बाद योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद विकास की कुछ उम्मीद तो जागी है लेकिन अब उस उम्मीद को योगी ने खुद ही तोड़ दिया. और जनता के अरमानों में पानी फेर दिया.

184 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई का 10 शहरों में छापा
सीएम योगी का ने कहा, ‘’गड्ढामुक्त सड़कों के लिए हमलोगों के पास पैसा नहीं था, क्योंकि खजाना तो खाली था. अधिकतर मार्गों को गड्ढामुक्त हम लोगों ने किया है, लेकिन आने वाले समय जो मार्ग बचेंगे, बरसात के बाद प्रदेश के अंदर युद्धस्तर पर उन कार्यों को लेकर के हमलोग प्रदेश को पूरी तरह गड्ढामुक्त सड़कें देंगे.’’

किसानों का कर्ज सस्ता करेगी सरकार, मोदी ने लिया बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गड्ढों की हकीकत तब मानी जब एबीपी न्यूज ने गड्ढों और गड्ढों को भरने की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई थी. एबीपी न्यूज ने ही सरकारी कागजात के जरिये सबसे पहले ये बताया था कि सरकार अभी तक आधे गड्ढे ही भर पाई है. अब पूरे गड्ढे कब भर पाएँगे तो हमारे सीएम साहब ही बता पाएँगे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें