लखनऊ। यूपी की योगी सरकार आये दिन ताबड़तोड़ फैसले लेने में लगी हुयी है. हाल ही में उन्होंने एक नया फैसला लिया है, जिसके बाद अब आपको भीमराव अंबेडकर पार्क में मायावती अकेली नहीं दिखाई देंगे. यानी उनके साथ अन्य लोग भी आपको दिखने वाले हैं.
गांव में अम्बेडकर प्रतिमा को नुकसान पहुँचाया कंही हालात सहारनपुर जैसे तो नही
भीमराव अंबेडकर पार्क में मूर्ति
दरअसल ये मामला मूर्ति से जुड़ा हुआ है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने ये निर्णय लिया है कि अब दलित पार्कों में केवल भीमराव अंबेडकर, कांशीराम और मायावती की मूर्तियाँ ही नहीं लगेंगी, बल्कि इनके अलावा ओबीसी और अगड़ी जातियों के माहापुरुशों की मूर्तियाँ भी इन पार्कों में लगाई जायेंगी.