सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के एलिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कुसमा के प्रधानाध्यापक ने गरीब विधवा महिला शांती देवी पत्नी स्व रिंकू दलित होने के वजह से कुसमा के प्राथमिक विद्यालय में अपने बच्चो के नाम लिखवाके पढ़ाई करवाना चाहती थी मगर प्रधानाध्यापक अजीत सिंह ने उससे कहा जाइये कही प्राइवेट विद्यालय में अपने लड़को का दाखिला करवाओ गरीब होने की वजह वो अध्यापक से अपने बच्ची के नाम लिखवाने की गुजारिस करती रही मगर प्रधाना अध्यापक ने जाती सूचक गाली देकर भगा दिया महिला शांती देवी का कहना है की हम गरीब व् विधवा होने के कारण प्राइवेट विद्यालय में दाखिला नही करवा पा सखते है मजदूरी कर अपना पेट चला रहे है महिला ने जिला अधिकारी सीतापुर यहाँ अपनी फरियाद लेकर पहुची तो सांम हो चुकी थी, उसने आर टी जी एस तहत जिला अधिकारी डा0 सारिका मोहन से करके अपनी फरियाद लगाई है ,
जहा सूबे की सर्व शिक्षा अभियान का कार्यान्वयन वर्ष 2000-2001 से किया जा रहा है जिसका उद्देश्य सार्वभौमिक सुलभता एवं प्रतिधारण, प्रारंभिक शिक्षा में बालक-बालिका एवं सामाजिक श्रेणी के अंतरों को दूर करने तथा अधिगम की गुणवत्ता में सुधार हेतु विविध अंत:क्षेपों में वैकल्पिक स्कूली सुविधाएं प्रदान करना, स्कूलों एवं प्रसाधन-कक्ष एवं पेयजल सुविधा प्रदान करना, अध्यापकों का प्रावधान करना, तथा अकादमिक संसाधन सहायता, नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें एवं वर्दियां तथा अधिगम स्तरों/परिणामों में सुधार हेतु सहायता प्रदान करना शामिल है,
मगर कुसमा के प्रधाना अध्यापक उसे ऊल्टा ही कर रखा है