नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मेट्रो प्रोजेक्ट के कामों को तेजी से पूरा करने के आदेश दिए हैं। कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के ऑर्डर से अब खलबली मची है। पॉलिटेक्निक में 50 करोड़ रुपये से मेट्रो के यार्ड और बाउंड्री वॉल बनाने का काम और तेज हो गया है। प्रदेश की पूर्व सपा सरकार ने मेट्रो से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर इसकी फाइल केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेजी थी। कानपुर मेट्रो को गति देने के लिए अब सिर्फ मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है। पांच महीने पहले ही तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी लेकिन अब मेट्रो ट्रेन चलाने का ‘सेहरा’ योगी सरकार के माथे बंध सकता है। समाजवादी पार्टी ने चुनावी घोषणा के दौरान मेट्रो प्रोजेक्ट का विकास कार्य दिखाकर वोट मांगे थे लेकिन अब मेट्रो ट्रेन पूर्ण रूप से चलवाने की शुरुआत प्रदेश में काबिज भाजपा की योगी सरकार अपने आने वाले कार्यकाल के दौरान कर सकती है।
शहरवासियों की उम्मीद
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब शहरवासियों को उम्मीद बंध गई है कि केंद्र सरकार भी प्रोजेक्ट को जल्द मंजूरी दे सकती है। कानपुर मेट्रो को अब सिर्फ नीति आयोग की मंजूरी मिलनी बाकी है। इसकी मंजूरी के बाद ही केंद्रीय बजट में मेट्रो के लिए धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। इसके बाद केंद्र सरकार कानपुर मेट्रो के लिए अपना अंशदान देगा। मेट्रो प्रोजेक्ट में केंद्र और राज्य सरकार समान रूप से चार-चार हजार करोड़ रुपये का अंशदान दे रहे हैं।