शिक्षा के मंदिर में हो रहे भरस्टाचार पर से उठा पर्दा,बहराइच के आई टी आई में प्रैक्टिकल इम्तेहान के दौरान होने वाले सेशनल के लिए निर्धारित शुल्क 325 रुपये के स्थान पर वसूला जा रहा है 2400 रुपये,पैसे न देने वाले छात्रों के भविष्य बिगाड़ने की दी गयी धमकी,अवैध वसूली का आडियो वायरल होने से मचा हड़कम्प, आक्रोशित छात्रों ने जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार……..योगी राज में शिक्षा के मंदिर में हो रहा भ्रष्टाचार