नानपारा, बहराइच। (नसीम अहमद)
लगातार चल रही बेसिक षिक्षा विभाग की प्राथमिक स्कूलो को सुधारने की मुहिम अब रंग लाने लगी है जहां योगी सरकार आते ही प्रदेष के विभिन्न विभागो में बदलाव दिखने लगा है वही बेसिक षिक्षा में भी तमाम बदलाव दिख रहे है। विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत नानपारा देहाती के ग्राम सिलेटरगंज में स्कूल का हाल चाल लिया गया जहां प्राथमिक विद्यालय सिलेटरगंज में पंजीकृत 165 बच्चों में से 140 बच्चे सुव्यवस्थित ढगं से मिड-डे-मील खाते नज़र आये। बच्चों को साथ में दूध भी दिया गया अध्यापिकाएं और रसोईया खडे़ होकर भोजन करा रहे थे, समस्त स्टाफ मौजूद था ।