28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

योगी सरकार के आदेश में फंसी निकाह की दावत


दादरी के नजर मोहम्मद की बेटी की शादी की दावत योगी सरकार के फैसले के चलते फंस गई है। वह मीट की दावत करने की परमिशन के लिए थाने-तहसील के चक्कर काटने पर मजबूर हैं। मंगलवार को शादी है। उनको डर है कि कहीं शादी वाले दिन पुलिस या कोई संगठन मौके पर पहुंचकर तमाशा न खड़ा कर दे। आरोप है कि एक सिपाही ने मीट पकाने को लेकर धमकी तक दे डाली है।

बता दें कि योगी सरकार की ओर से अवैध बूचड़खाने और अवैध मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए गए हैं। ऐसे में मीट को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। इस बीच दादरी के नई आबादी की रज्जाक कॉलोनी में रहने वाले नजर मोहम्मद की बेटी शादी की दावत वैध-अवैध को लेकर फंस गई है। शादी मंगलवार को है। बेटी की बारात मेरठ के सिवाया गांव से आएगी। बारात में दावत के लिए मीट बनवाना है। उनका मानना है कि समाज में मीट की दावत नहीं दी गई तो तौहीन समझी जाएगी। परिजनों का कहना है वह मीट बाहर से लाएंगे, पर मीट विवाह स्थल पर ही पकाया जाएगा।

परिजनों को डर है कि कहीं मीट की दावत पर पुलिस शादी समारोह में ही बवाल न कर दे। दूसरा डर हिंदूवादी संगठनों का भी है कि वह इसकी आड़ में बखेड़ा खड़ा न कर दें। बताया जा रहा है कि एक सिपाही ने तो मीट पकाने को लेकर परिवार को धमकी तक दे दी है। लिहाजा मीट पकाने के लिए परमिशन की मांग को लेकर लड़की के मामा नूरहसन सोमवार को अपने कुछ साथियों के साथ दादरी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन गीता पंडित से मिले। नूरहसन का कहना है कि गीता पंडित ने शादी में मीट पकाने की मौखिक परमिशन दी है, लेकिन डर पुलिस का है कि किसी की गलत मंशा से की गई शिकायत पर हमें परेशान न कर दिया जाए। वहीं दादरी कोतवाली के एसएचओ संजय कुमार त्यागी ने बताया कि प्रतिबंधित पशु का व कर्मशल यूज पर प्रतिबंध लगा है। यदि वह व्यापार के लिए लाएंगे और खिलाएंगे तो कार्रवाई होगी। शादी में मीट को लेकर कोई रोक नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें