योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओ पी राजभर ने अपनी सरकार के अधिकारियों पर साधा निशाना,सरकार जातिवाद की राह चल रही है…….
एंकर-अपने एक दिवसीय दौरे पर बहराइच आये उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर न दिए जाने से भड़क उठे सुर अपने दिल का दर्द ब्यान करते हुए मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश की मौंजूदा सरकार जातिवाद को भडावा देते हुए कार्य कर रही है और उसके नौकर शाह भी उसी ढर्रे पर चल रहे हैं जिसका ही नतीजा है कि आज उनके बहराइच प्रवास के दौरान प्रोटोकॉल के बावजूद उनसे मिलने जिले का कोई अधिकारी नही पहुंचा।एक सवाल के जवाब में उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यदि मैं ब्राह्मण होता तो मेरे साथ इस प्रकार के दुर्व्यवहार की हिम्मत किसी अधिकारी की न होती । उन्होंने कहा कि चूंकि मैं पिछड़ी जाति का हूँ इसलिए जातीय व्यवस्था का शिकार हुआ हूँ । मंत्री जी ने कहा कि पिछड़े सदियों से उपेक्षा का शिकार होते आये हैं ।
बाइट-ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री