28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

योगी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रहा ये समाज, सपा के पूर्व दिग्गज मंत्री करेंगे अगुवाई

आजमगढ़। विश्वकर्मा समाज सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री करेंगे। इसको लेकर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा आजमगढ़ इकाई की बैठक रविवार को विश्वकर्मा भवन नरौली में हुई। इसमें प्रदेश की योगी सरकार पर विश्‍वकर्मा समाज की अनदेखी का आरोप लगाया गया।

सपा सरकार के पूर्व मंत्री एवं संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज अपने आपको असहाय वह उपेक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश सरकार ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर की छुट्टी रद्द कर विश्वकर्मा समाज के मान सम्मान को आहत किया है।

इतना ही नहीं भगवान विश्वकर्मा तो आदिदेव है, उन्हें महापुरुषों की श्रेणी में ला खड़ा किया यह अन्याय व अपमान विश्वकर्मा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए आगामी 26 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ विश्वकर्मा समाज के लोग धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे और विश्वकर्मा जयंती की छुट्टी बहाल करने की मांग करेंगे।

जिला महासचिव दिनेश विश्वकर्मा ने सभी ब्लॉक अध्यक्ष, तहसील प्रभारियों तथा विधानसभा अध्यक्षों को निर्देश दिया कि गांव गांव जाकर समाज के लोगों को धरने में शामिल होने की अपील करें। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अक्षयवर नाथ विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर अमरनाथ विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, डॉक्टर श्रीराम विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा ,शशिकांत विश्वकर्मा, जय राम विश्वकर्मा, अंबिका विश्वकर्मा ,विनोद विश्वकर्मा एवं सुनील दत्त विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें