योगी सरकार के खिलाफ हजारों मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
योगी सरकार के खिलाफ हजारों मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
तीन तलाक और इस्लामी शरीयत का विरोधी बिल नहीं मंजूर हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने आज लखनऊ के टीले वाली मस्जिद के मैदान में तीन तलाक बिल के विरोध में रैली में हिस्सा लिया यह प्रदर्शन तहफ्फुजे शरीयत मुहिम लखनऊ के अंतर्गत विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से व्यापक प्रदर्शन किया गया
ऑल इंडिया मुस्लिम वीमेन विंग चेयर पर्सन डॉक्टर अस्मा जहरा ने रैली की अध्यक्षता की इस मौके पर पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज के उपाध्यक्ष मोहम्मद अकील खान भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बताया कि इस्लामी शरीयत का कानून धार्मिक कानून है इसमें योगी और मोदी सरकार हस्तक्षेप ना करें उन्होंने बताया कि तीन तलाक बिल देश के संविधान और औरतों के अधिकारों के विरुद्ध है
यह शरीयत में खुला हस्तक्षेप है और हम इसको किसी भी कीमत पर कबूल नहीं कर सकते उपस्थित महिलाओं ने कहा कि शरीयत पर अमल करने में हमारा तहफ्फज और वकार है हम इस से कभी अलग नहीं हो सकते हमारा संविधान भी हमें अपने धर्म और अपनी शरीयत पर अमल करने की पूरी आजादी देता है
इसलिए योगी और मोदी सरकार हमारे मजहबी मामले में दखलअंदाजी ना करें हजारों हजार की संख्या में उपस्थित मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि इस्लामी शरीयत का कानून हमारा धार्मिक कानून है इसमें किसी बदलाव का अधिकार किसी भी इंसान को नहीं है अतः इस जाली मान और अन्याय पूर्ण वील को तुरंत वापस लिया जाए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड हिंदुस्तानी मुसलमानों की संस्था है इसका काम इस्लामी शरीयत की हिफाजत करना है
बोर्ड के आदेश पर यह पूरा प्रदर्शन हुआ और सरकार को चाहिए कि अपने नागरिकों की दुख और तकलीफ को महसूस करते हुए कॉम वह राष्ट्र प्रगति के मार्ग पर सरकार अग्रसर हो इस अवसर पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली मौलाना अतीक बस्तवी एडवोकेट जफरयाब जिलानी के अलावा शहर के वह तमाम उलमा और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे
जिन्होंने इस प्रदर्शन को राष्ट्रहित में बताते हुए तीन तलाक विल का विरोध किया।
- Advertisement -
- Advertisement -