योगी सरकार के शासन काल में कानून व्यवस्था एक मजाक बन कर रह गया है जिसकी वजह से आम जनता से लेकर पुलिस और सरकार के कारिन्दे सुरक्षित नही रह गये हैं लेकिन फिर हमारी मित्र पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर जहां लोगों के उत्पीड़न पर आमादा रहती है वहीं वह स्वयं कानून की धज्जियां उड़ती देखती रहती है
और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ हाथों पर हाथ धरे बैठी रहती है,कुछ ताजा मामला बहराइच जनपद की तहसील नानपारा अंतर्गत ग्राम सोहबतिया का सामने आया है,जहां क्षेत्र में गाटा संख्या 1482 जिसे राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीणों के प्रयोगार्थ खलिहान के रूप में छोड़ रखा है परन्तु खाली पड़ी इस जमीन (खलियान)पर क्षेत्र के ही कुछ दबंगों की नापाक नजर लग गयी है जो उक्त जमीन को हथियाना चाहते हैं और इसी मकसद से उक्त जमीन पर मड़हा रख लिया है और अब वहां पक्का निर्माण कराने के लिये निर्माण सामग्री इकट्ठी कर ली है जिसकी लिखित शिकायत क्षेत्रीय ग्रामीणों ने राजस्व विभाग और पुलिस से की थी परन्तु क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुंच का जांच की और घटना सत्य पाये जाने के बाद भी इस अवैध कब्जे को हटवाने के बजाये ग्रामीणों पर सुलह कर लेने का दबाव बना रही है।अब सवाल ये उठता है
कि ये पुलिस जब सरकारी और सार्वजनिक सम्पत्तियों की सुरक्षा में इस तरह की उदासीनता बरतेगी तो फिर आम जनता को अपनी और अपनी सम्पत्ति की सुरक्षा कर पाना कैसे सम्भव होगा,ये बात अपने आप में एक सवाल बन कर रह गया है।इस प्रकरण में क्षेत्रीय ग्रामीण हैरान और परेशान नजर आ रहे है लेकिन उनकी दुहाई कोई सुनने वाला नही है।