लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अगले पांच साल में 70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तृतीय विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. आने वाले पांच सालों में प्रदेश सरकार का 70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है.’
सीएम योगी ने कहा, ‘इनमें से 10 लाख लोगों को रोजगार व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के जरिए दिया जाना है.’ उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि, डेयरी, लघु उद्योग, औद्योगिक विकास आदि सभी विभागों को बेहतर समन्वय के साथ प्रयास करने की आवश्यकता है.