अंबेडकरनगर। यूपी के अंबेडकरनगर जिले में आयोजित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे आप नेता संजय सिंह ने रविवार को बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यशवंत सिन्हा को लेकर पीएम मोदी के बयान पर प्रधानमंत्री की तुलना दुर्योधन और अमित शाह की दुशासन से की। संजय सिंह ने यूपी की योगी सरकार पर मासूमो की मौत पर प्रतियोगिता करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपना मसीहा मानती है लेकिन वे आजादी के पहले जिन्ना की पश्चिम बंगाल में बनी सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रधानमन्त्री द्वारा यशवंत सिन्हा की तुलना कौरव सेना के शल्य से किए जाने पर कहा कि इससे लगता है कि प्रधानमन्त्री ने मान लिया है कि वे दुर्योधन, अमित शाह दुशासन और यशवंत सिन्हा शल्य हैं।
संजय सिंह ने यूपी की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार ढोंगी सरकार है और यूपी को रोगी बना दिया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सितम्बर के आंकड़े का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में इस माह में 372 मासूमो की मौत हुई थी जबकि योगी सरकार में इस माह में 433 मासूमो की मौत हुई है। बीजेपी सरकार के देशभक्ति का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि 1942 के आंदोलन में जिन लोगों ने अंग्रेजों का साथ दिया था वो आज हमारे देशभक्ति पर सवाल उठाते है।