औरैया योगी सरकार ने अपना वायदा पूरा करते हुए हाल में ही लघु एवं सीमांत किसानों को बड़ी सौगात देते हुए एक लाख तक का लोन माफ करने की घोषणा की है। लेकिन इसमें एक नया पेंच फस गया। बड़ी संख्या में ऐसे किसान जिन्होंने कई बैंकों से एक एक लाख रुपये लोन ले रखा है। शासन के आदेश पर एलडीएम ऐसे किसानों की सूची तैयार कर रहे है। इसकी सूची शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद शासन के आदेश पर चयनित किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।