लखनऊ
योगी सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न 19 मार्च को लोकभवन में मनाया जाएगा। लोकभवन में इस मौके पर सरकार के कामकाज पर बनी एक फिल्म भी दिखाई जाएगी। फिल्म में यूपी सरकार के साल में किए गए कामों का ब्योरा होगा।
खासतौर पर किसान कर्जमाफी और इन्वेस्टर्स समिट को इसमें रखा गया है। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम योगी के अलावा राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहेंगे।
योगी सरकार के कामकाज पर किताब
इस दौरान सरकार के कामकाज की एक किताब का भी विमोचन होगा। साल भर के जश्न की तैयारियों को लेकर शनिवार को सीएम के सरकारी आवास पर एक बैठक भी हुई। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।