मीरजापुर : प्रदेश की योगी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने में एक सरकारी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। जिले के मण्डलीय अस्पताल में सीआईसी डॉक्टर ओपी शाही ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत होने के बाद एक टीवी चैनल पर प्रदेश सरकार के ऊपर सीएमओ नियुक्ति में लाखों रुपये घूस लिए जाने का आरोप लगाया था।
एक निजी चैनल पर मण्डलीय अस्पताल के सीआईसी डॉ. ओपी शाही ने सीएमओ की नियुक्ति में शासन में 40 से 50 लाख रुपये रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाया था। इसके साथ यह भी कहा था कि अब भी शासन में पैसे वालों का खेल चल रहा है। यही वजह है कि चार महीने पहले हमने प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले 19 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिखा था पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्वास्थ्य महानिदेशक नियुक्ति में सीधे पैसे ले रहे हैं। डॉक्टर का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रदेश सरकार गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत की समस्या से जूझ रही है। इस मामले को शासन ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को सीआईसी को निलंबित कर दिया।