बहराइच:(अब्दुल अज़ीज़)NOI। प्रदेश में योगी और केन्द्र में मोदी महाराज की सरकार आने से अखबारों की किस्मत तो फूट ही गयी थी साथ ही रही सही कसर मुख्य मंत्री योगी महाराज ने राष्ट्रिय पर्वों पर दिये जाने वाले सरकारी विज्ञापनों के वितरण में अपना दोरुखी रवैया प्रदर्शित कर देश की जनता को बांटने का काम किया है।ताजा मामला आज जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय में देखने को मिला जब स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर अखबारों को दिये जाने वाले सरकारी विज्ञापनों का वितरण करते हुये विभाग के कर्मी द्वारा जिले के सभी उर्दू अखबार के प्रतिनिधियों को ये कहते हुये विज्ञापन देने से मना कर दिया गया कि मुझे विभागीय अधिकारी द्वारा उर्दू अखबारों को विज्ञापन देने से मना किया गया है।जबकि इससे पूर्व आज़ादी के बाद से 26 जनवरी 2017 तक सभी रष्ट्रीय पर्वों पर सभी भाषा के अखबारों को विज्ञापन जारी किया जाता रहा है यही नही आज भी जब इन अखबारों के प्रतिनिधियों ने पंचायत अध्यक्ष को अपना सरकुलर प्रस्तुत कर विज्ञापन देने का आग्रह किया तो उन्होंने सम्बंधित कर्मचारी को फोन कर और मौखिक तरीके से सभी को क्षमता अनुरूप विज्ञापन देने के लिये निर्देशित किया था लेकिन इसके बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देशों को धता बताते हुये किसी भी उर्दू अख़बार को आज विज्ञापन नही दिया गया है जिससे सभी मीडिया कर्मियों में रोष है