28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

योगी सरकार में  शिक्षा विभाग में शिक्षा माफियाओ का बोलबाला 


सीतापुर,अनूप पाण्डेय /शिवप्रकाश पाण्डेय:NOI।

सीतापुर उत्तरप्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद नही सुधरा शिक्षा विभाग।   उत्तरप्रदेश सरकार शिक्षा विभाग को लेकर  बड़े बड़े दावे करती रहती है व् जिले के उचधिकारियो को समय  समय पे कड़े निर्देश देती रहती है मगर सीतापुर के ब्लाक बेहटा में प्राथमिक विद्यालय  आम्बा हजारी पुरवा में योगी सरकार के सारे आदेशो को ताख पर रख कर मनमानी तरीके से प्रधाना अध्यापक  विद्यालय को विना उपस्थित हुऐ विद्यालय को संचालित करते है  विद्यालय में सात अध्यापको की  नियुक्ति होने के बाउजूद मात्र तीन अध्यापक ही सात अध्यापको की खाना पूर्ती करते है 

अभी कुछ दिन पहले सीतापुर जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सभी विभागो को सख्त निर्देश दिया था की डियूटी कार्य छेत्र के 8 से10 कलोमीटर पे अपना निवास सुनिश्चित करे लेकिन जिले के बेहटा ब्लाक में शिक्षा माफियाओ का इतना बोल बाला है की  निश्चित दूरी को तो दूर छोड़ो बेहटा ब्लाक के अध्यापक लखनऊ से बेहटा ब्लाक में   रोज लखनऊ से आकर  शिक्षा देरहे है और जिला अधिकारी के आदेशो को खुले आम अध्यापक धज्जिया उड़ारहे है  जिससे  आने वाले बच्चो का भविष्य  अन्धकार मय हो रहा है 

क्या सीतापुर शिक्षा विभाग इन मासूम बच्चो के भविष्य को उज्जल बना पयेगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें