28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

योगी सरकार वापस लेगी अखिलेश की फोटो वाले 3 करोड़ राशन कार्ड

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में बांटे गए दो करोड़ 80 लाख राशन कार्ड वापस लेने का फैसला किया है. इन राशन कार्डों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है. सरकार ने इनकी जगह अब स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधाओं से लैस राशन कार्ड बांटने की योजना बनाई है.

गौरतलब है कि अखिलेश सरकार ने जो नए राशन कार्ड जारी किए थे उन्हें करीब तीन करोड़ परिवारों को बांटा जा चुका है. इन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई थी. इन सभी राशनकार्डों को वापस लिया जाएगा. इनकी जगह ऐसे राशन कार्ड बांटे जाएंगे जिनमें स्मार्टकार्ड की तरह बार कोड होगा.

बताया जाता है कि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने राशन कार्ड वापस लेने की कवायद शुरू कर दी है. नए राशन कार्ड का बार कोड आधार लिंक होगा जिससे उपभोक्ताओं के बारे में जानकारी रखी जा सकेगी और पीडीएस सिस्टम में होने वाली धांधली पर लगाम लगेगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें