28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

योगी सरकार से हर कोई दुखी, कोई कहने को तैयार नही, अब फसे पुलिस वाले

वाराणसी। इन दिनों जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के वेतन को लेकर संकट के बादल छा गए हैं। दरसअल वाराणसी के एसएसपी राम कृष्ण भारद्वाज ने उन सभी पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है जिन्होंने नई सरकार के फरमान को अनदेखा किया है। हुआ यूँ कि सूबे में योगी सरकार के आने के बाद आय से अधिक सम्पत्ति के मामले की जाँच को देखते हुए सरकार ने एक आदेश जारी किया कि सभी सरकारी महकमे में कार्यरत कर्मचारियों को अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा देना होगा। इनमें आईएएस से लेकर आईपीएस और पुलिस विभाग का पूरा महकमा शामिल था। अब इस आदेश को लेकर वाराणसी के एसएसपी ने फरमान उन चार हजार पुलिस वालों को जारी किया जो वाराणसी में तैनात हैं। उनमें 1052 ऐसे कर्मचारी भी हैं जिन्होंने अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं दिया। फिर क्या, साहब को गुस्सा आ गया और उन्होंने उन सभी पुलिस कर्मियों के अगस्त माह से सैलरी पर रोक लगा दी जिन्होंने अनदेखा किया।

इनके पास इससे बड़ी चौकाने वाली बात तो ये है कि जिन लोगों ने अपने चल और अचल सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है उनमें एक से बढ़ कर एक महारथी भी शामिल हैं। जिन लोगों ने अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है उनमें 122 ऐसे भी लोग शामिल हैं जिनको लेकर अब शासन से अपने निगाहें तिरछी कर ली हैं। दरसअल ये 122 ऐसे कर्मचारी हैं जिनके दिए हुए ब्यौरे से कहीं ज्यादा इनके पास चल और अचल सम्प्पति हैं। यही नहीं कई तो ऐसे भी शामिल हैं जिन्होंने वाराणसी में कई जगहों पर घर और फ़्लैट के साथ एसयूवी और तमाम महंगी और लग्जरी गाड़ियां रखी हैं। जब इनसे इन सुविधाओं का सोर्स जानने का प्रयास किया गया तो तो ये जवाब देने में असमर्थ दिखे। सूत्रों की मानें तो अब इन पुलिसकर्मियों में इस बात को लेकर पैरों तले जमीन खिसक गयी है। इनमें सिपाही से लेकर दरोगा, इंस्पेक्टर और कई डिप्टी एसपी भी शामिल हैं। ‘किम’ का पूरा खानदान ही सनकी है, देखिए- किम जोंग उन के पिता की हैरान करने वाली हरकतें कमरे में छुपकर रंगरेलियां मना रहे थे जीजा-साली, घरवालों ने दबोचा मोदी के मुरीद हुए ब्रिक्स देश, आतंक के फेर में फंसा पाकिस्तान Featured Posts शासन से होगी करवाई इन सबके बावजूद अभी भो कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने अपने चल और अचल सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं दिया जिसके बाद अब वाराणसी के एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि अभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी सभी सम्पत्ति का ब्यौरा देना है। फिर भी कई ऐसे लोग हैं जो आनाकानी कर रहे हैं। जिनकी भी चल और अचल सम्पत्ति को लेकर संशय की स्थित समझ में आएगी उनके खिलाफ शासन कार्रवाई करेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें