सोनीपत: भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त भी अब विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है। उनके परिजनों के अनुसार योगेश्वर का लग्न मुर्हूत आगामी वर्ष की 16 जनवरी को तय हो गया है और इसके चलते योगेश्वर के परिवार ने तैयारियां भी करना शुरू कर दी है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार योगेश्वर की सगाई पिछले दिनों हो चुकी है।
शीतल बनेगी जीवन संगिनी
योगेश्वर दत्त की जीवन संगिनी शीतल बनेगी। शीतल, सोनीपत की ही रहने वाले परिवार की बेटी है और उसे योगेश्वर की मॉं सुशीला देवी ने पसंद किया है। चुंकि योगेश्वर अपनी मॉं का कहना नहीं टालते है, इसलिये उन्होंने भी शीतल के लिये तुरंत ही हॉं कर दी थी। योगेश्वर ओलिंपिक से लौटने के बाद अपने गॉंव भैंसावल कलां लौटे है और अभी वे परिवार के साथ ही दिन बिता रहे है।
गौरतलब है कि योगेश्वर ने ओलिंपिक में हिस्सा लिया था, लेकिन वे सफल नहीं हो सके थे। इधर जानकारी मिली है कि उनका जीता गया कांस्य पदक स्वर्ण पदक में बदल सकता है। उन्होंने कांस्य पदक लंदन में आयोजित ओलिंपिक 2012 के दौरान जीता था।