28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए योगी के मंत्री राजभर, बोले- करने को कई और बेहतर चीजें

ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
लखनऊ
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अलग सुर अलापा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार को राजधानी लखनऊ में एक तरफ जहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया वहीं राजभर ने दो टूक कहा कि उनके पास करने के लिए कई और बेहतर चीजें थीं।

आजादी के 70 साल में ऐसा पहली बार होने जा रहा हैं, कांग्रेस सदमे में, बीजेपी-आरएसएस झूम उठे

वाराणसी में हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा, ‘अच्छा है सरकार के लोग योगासन में लगे हुए हैं। पर, हमारे पास कुछ और ज्यादा जरूरी काम है। हम अलग ही योगा कर रहे हैं।’
दरअसल, 21 जून को ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर परिणय सूत्र में बंधे। शादी के आयोजन में जुटे राजभर ने इसकी पुष्टि की कि वह योग दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि उनके पास इससे बेहतर चीजें करने के लिए हैं। राजभर ने कहा, ‘बाबा रामदेव तो 15 साल से योगा करवा रहे हैं। सबकी अपनी पसंद है।’

केजरीवाल का धरना खत्म होते ही एबीपी ने किया दिल्ली का सर्वे,आंकड़े देख कर सभी दल हैरान
योगी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं राजभर
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर पिछले कई मौकों पर यूपी सरकार के खिलाफ बगावती सुर अपनाते रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पर वह कई बार निशाना साध चुके हैं। वहीं कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की तरफ से अपने विधायक कैलाश सोनकर को चोर बताने के बयान पर भी राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। राजभर ने कहा था कि वह ज्वालामुखी हैं और उन्हें दबाना खतरनाक होगा।

राज्‍यपाल शासन लगते ही कश्मीर में लिया गया सबसे बड़ा फैसला, पूरा देश रह गया सन्‍न
‘अपना दल’ ने हिस्सा लिया
राजभर की पार्टी ने तो योग दिवस पर बीजेपी के कार्यक्रमों से दूरी रखी लेकिन सरकार में सहयोगी अन्य पार्टी ‘अपना दल’ साथ खड़ी रही। अपना दल के अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने नई दिल्ली में योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया जबकि उनकी पत्नी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अगरतला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें