लखनऊ, 11 मार्च 2021ः भारतीय फैशन वियर ब्राण्ड रंगरीति, जो किफायती और स्टायलिश परिधान पेश करता है, ने उत्तरप्रदेश राज्य में अपना विस्तार किया है।
फीनिक्स पलाज़ियो माॅल में स्थित यह नया स्टोर रंगरीति की ओर से इंडी, चिक और वाइब्रेन्ट लुक वाला खास समर और होली कलेक्शन लेकर आया है। बेहतरीन गुणवत्ता वाले ये आकर्षक पीस वाइब्रेन्ट से लेकर अर्दी म्युटेड टोन्स तक सभी रंगों में उपलब्ध होंगे। किफ़ायती और आकर्षक डील्स के साथ स्टोर नवाबों के शहर में फैशन प्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार है।
इस रेंज को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये पारम्परिक और स्टायलिश लुक के साथ-साथ आरामदायक अनुभव प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर सिद्धार्थ बिन्द्रा, एमडी ने कहा, ‘‘लखनऊ में समर कलेक्शन के साथ छठा स्टोर खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। रंगरीति में हम महिलाओं के लिए कैजुअल और आधुनिक परिधान लेकर आते हैं जो उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। होली का त्योहार आ रहा है, ऐसे में हम यह खास कलेक्शन लेकर आए है, क्योंकि यूपी में होली का त्योहार बेहद जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। हम अपने उपभेाक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ भारतीय एवं फ्यूज़न परिधान उपलब्ध कराते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
स्टोर का पता-
फिनिक्स पलाज़ियो, अमर शहीद पथ, सेक्टर-7, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तरप्रदेश 226010
सभी ईबीओ और एमबीओ पर भी उपलब्ध
फ्लिपकार्ट, एमज़ाॅन, मिन्त्रा, आजियो, टाटा क्लिक, नायका फैशन, स्नैपडील
वेबसाईट .www. Rangriti.com