सीतापुर-अनूप पाण्डेय,जाग्रत मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली स्थानीय कस्बे के मो0 नरोत्तम नगर उत्तरी मे गिरिजा मिश्र के घर पर रंगों के पावन पर्व को लेकर भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमे अभिनव मिश्रा के द्वारा केसरी नंदन का भव्य दरबार सजाया गया। उसके बाद गिरजा शंकर मिश्र के द्वारा अंजनीनन्दन का श्रृंगार व पूजन तथा सुन्दरकाण्ड का प्रारंभ बलिदानी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया। जिसमे अनिल श्रीवास्तव और वही चंडीगढ़ से आये सुशील कुमार रस्तोगी,जाग्रत मिश्र,अभिनव मिश्र हरी मिश्र,विनीत श्रीवास्तव हिमांशु तिवारी रिंकू गुप्ता के द्वारा हुआ जिसमे नगर के अश्वनी उपाध्याय,उपेंद्र त्रिपाठी,पिंटू श्रीवास्तव,सुनील शुक्ला,सतीश और अनुष्का,प्राची,छोटुकु,स्वाती आद्या,विनय,अनुज आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन के अंत मे प्रसाद का वितरण किया गया।