नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक प्रधानपति पर ताबतोड़ फायरिंग की वारदात सामने आई है। नकाबपोश युवकों के जानलेवा हमले में प्रधानपति के कनपटी और सीने में गोली लगी है। गंभीर हालत में प्रधानपति को इलाहबाद के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सरायअकिल थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।
नेवादा ब्लाक के बसुहार गांव निवासी निर्भय मिश्र (35) पुत्र भैया लाल की पत्नी सुनीता देवी ग्राम प्रधान है। शनिवार की शाम को करीब छह बजे वह गांव में घूमने निकला था। गांव के ही बड़ेलाल के दरवाजे पर जैसे ही पहुंचा अचानक बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायर शुरू कर दिया।
अंधाधुंध फायरिंग होने से गांव में अफरातफरी मच गई। हमलावरों ने प्रधानपति को एक गोली कनपटी व एक गोली सीने में मारी। इसके बाद वह बाइक से भाग निकले। हमलावरों के भागने के बाद मोहल्ले के लोग शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। इसी दौरान परिवार के लोग आ गए।
सूचना पर पहुंची सराय अकिल थाने की पुलिस ने आनन-फानन घायल कोसराय अकिल सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर प्रधानपति को इलाहाबाद के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।