28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

रईसजादों की कार ने ली एक गरीब रिक्शा चालक की जान……..

रईसजादों की कार ने ले ली रिक्शा चालक की जान।

 

कानपुर : (मो0महमूद)NOI :- कानपुर के बिरहाना रोड में रविवार की रात्रि करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा चालक उन्नाव निवासी सुंदरलाल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गयी, तो वही पुलिसकर्मी सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगो को पकड़ लिया, जबकि चालक कार लेकर फरार हो गया। मामला देररात्रि लगभग एक बजे का है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने सामने आ रहे रिक्शा चालक को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद जान बचाकर भाग रहे कार सवार को रोकने के लिये पुलिस ने की रोका तो ड्राइवर ने उनपर भी कार चढाने की कोशिश की, जिसमे पुलिस कर्मी समेत तीन लोग घायल हो गया । वारदात को अंजाम देकर भाग रहे कार में सवार तीन लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि चालक वाहन लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में एक चर्चित राजस्थान ज्वेलर्स का बेटा सचिन है, जो अपने दोस्त राम प्रसाद, हिमांशु के साथ ड्राइव के लिये घर से निकला था। कार राजकरन चला रहा था। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें