मुम्बई:शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गयी , साथ ही फिल्म में सनी लियोनी का आइटम नंबर ‘लैला ओ लैला’ ने लोगों को ऐसा दीवाना बनाया है कि लोग थिएटर में ही पैसे लुटाने लगे जी हाँ सनी के डांस की ऐसी दिवानगी देखने को मिली तमिलनाडु के एक थिएटर में, जहां सनी का आइटम नंबर शुरू होते ही लोग नोटों की बरसात करने लगे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग थिएटर में सनी के गाने पर पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं. ये खबर तमिलनाडु के करनूल की बताई जा रही है. फिल्म के बीच में जैसे ही सनी का आइटम नंबर शुरू लोग पैसों की बरसात करने लगे और खुद भी इस गाने पर डांस करते दिखे.
सनी लियोनी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ए वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘रईस’ के शो के दौरान दर्शक पैसों की बारिश करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो देखकर सनी लियोनी भी काफी खुश हैं कि लोग उनके गाने को इतना पसंद कर रहे हैं. वैसे ‘रईस’ का ये गाना ‘लैला ओ लैला’ पहले से ही हिट हो चुका है, यूट्यूब पर करोड़ों लोगों ने इस गाने को देखा है.
सनी लियोनी भी भले ही इस फिल्म में सिर्फ एक आइटम नंबर कर रही हों, लेकिन फिल्म के प्रमोशन में खूब दिखीं. फिल्म की हिरोइन माहिरा खान तो प्रमोशन से दूर रही, जिसका फायदा सनी को मिला. सनी शाहरुख खान के साथ मुंबई से दिल्ली ट्रेन में आई थीं