28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

‘रईस’ के प्रचार के लिए मुझे रहेगा अफ़सोस : माहिरा खान |


कराची, एजेंसी | पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान ने कहा है कि उनको खराब लग रहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के माहौल की वजह से भारत में अपनी फिल्म ‘रईस’ का प्रचार नहीं कर पा रही हैं।

सुपरस्टार शाहरूख खान अभिनीत और राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 32 वर्षीय माहिरा प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। बीबीसी उर्दू को दिए साक्षात्कार में इस दिलकश अदाकारा ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में बहुत मेहनत की है और खराब लगता है कि वह इसके नतीजे नहीं देख सकतीं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल, मुझे खराब लग रहा है। जब आप बहुत कोशिश करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं तो आप नतीजे देखने की उम्मीद करते हैं। मैं हर फिल्म में पूरी मेहनत से काम करती हूं, लेकिन रईस मेरे लिए बहुत खास है।’

  • पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने ट्विटर के जरिए डायरेक्टर राहुल ढोलकिया की तारीफ की. माहिरा ने राहुल की प्रशंसा करते हुए उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार बताया.
  • माहिरा खान का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राहुल ढोलकिया के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’ में काम करना बेहद शानदार रहा. माहिरा ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ लाइव चैट के दौरान फिल्म के बारे में बात की.
  • इस दौरान एक प्रशंसक ने पूछा, “राहुल ढोलकिया के साथ काम करना कैसा रहा?”
  • इसके जवाब में माहिरा ने कहा, “बेहद शानदार. राहुल ढोलकिया ने हर प्रकार से मेरी मदद की.”
  • फिल्म में शाहरुख खान एक रईस शराब तस्कर की शीर्षक भूमिका में हैं. फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी हैं.
  • गौरतलब है कि ‘रईस’ के साथ ही लोगों को ‘बाहुबली-2’ की पहली झलक भी देखने को मिलेगी, जो इस साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख फिर एक बार ग्रे शेड किरदार निभाते नजर आएंगे.. 
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें