बहराइच :(अब्दुल अजीज) विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर के दौरान जिलाधिकारी अजय दीप सिंह द्वारा विगत वर्षों से रक्तदान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विभिन्न संगठनों एवं व्यक्तिगत रक्तदाताओं को हार पहनाकर और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर के दौरान बताया गया कि एसएसबी द्वारा रक्तदान में काफी सक्रिय सहयोग किया जा रहा है। एसएसबी द्वारा प्रत्येक वर्ष 60 यूनिट ब्लड दान किया जाता है जो सबसे बड़ी मात्रा है। एसएसबी के अलावा भारत विकास परिषद, लेखपाल संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, एमआर संघ, सहित कई अन्य संगठनों द्वारा रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से रक्तदान करने वालों में विनय सिंह, चन्द्र शेखर विश्वकर्मा, डा. अतुल मिश्रा, जय प्रकाश, अनुराग राय सहित अन्य लोंगो द्वारा भी रक्तदान में भरपुर सहायोग किया जा रहा है। जबकि धार्मिक संगठनों, शिया ग्रुप व खालसा ग्रुप तथा अन्य धार्मिक संगठनों द्वारा भी समय-समय पर रक्तदान किया जा रहा है।
शिविर को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने कहा कि जो लोग रक्तदान जैसा पुनित कार्य करते है वह दूसरों का जीवन बचाने में काम करते है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान के सम्बन्ध में जो लोंगो में भ्रान्तियां थी वह धीरे-धीरे दूर हो रही है जिससे अधिक से अधिक लोग रक्तदान शिविरों में भाग लेकर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी श्री सिंह ने अस्पताल प्रशासन को सुझाव दिया कि ब्लड बैंक की क्षमता के अनुसार हीं रक्तदान लिया जाय शेष रक्तदाताओं का नाम, पता दर्ज कर लिया जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर इन्हें बुलाकर रक्तदान लिया जा सके। रक्तदान के लिए सीएचसी स्तर पर भी व्यवस्था की जाय विशेषकर जनपद के दूरस्थ क्षेत्र जैसे मिहींपुरवा में ब्लड बैंक की व्यवस्था की जाय ताकि स्थानीय स्तर पर भी इच्छुक लोग रक्तदान शिविरों में भाग लेकर रक्तदान कर सकें। अन्य जिलों की अपेक्षा बहराइच जनपद का ब्लड बैंक सफलता से संचालित हो रहा है इसके लिए अस्पताल स्टाफ बधाई के पात्र है।
शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डीके सिंह ने आये हुए रक्तदाताओं, अतिथियों व अन्य सम्बन्धित के प्रति आभार व्यक्त किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन डा. एपी मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, सीएमएस पुरूष डा. डीके सिंह, महिला डा. मधु गैरोला, डीपीएम डा. आरबी यादव, कमान्डेन्ट एसएसबी भिनगा प्रमोद देवरानी, डा. किरन कुमार, एसएसबी नानपारा के डा. आईएच काजमी सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।