28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

रक्षाबंधन से पहले भी ‘लॉकडाउन’ में छूट नहीं, नहीं खुल सकेंगी दुकानें

लखनऊ। राजधानी में रक्षाबंधन से ठीक पहले पड़ने वाले शनिवार व रविवार को भी ‘लॉकडाउन’ जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने त्योहार के मद्देनजर कोई छूट देने से इनकार कर दिया है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने पूरी तरह से मुस्तैद रहने और लॉकडाउन का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। इस बीच व्यापारियों ने रक्षाबंधन से पहले दो दिन बाजार खोलने के लिए सीएम को पत्र लिखा है।

उधर, लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि रक्षाबंधन पर मिठाई व बेकरी का कारोबार ज्यादा होता है। इसे देखते हुए सरकार से एक व दो अगस्त को साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान इन दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी जाएगी। हालांकि बाकी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।


तीन दिन पहले करनी होगी तैयारी
रक्षाबंधन से ठीक पहले दो दिवसीय लॉकडाउन की वजह से मिठाई, बेकरी व अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुल सकेंगे। ऐसे में लोगों को शुक्रवार तक त्योहार को लेकर खरीदारी पूरी करनी होगी। हालांकि सोमवार को त्योहार के दिन भी दुकानें खुलेंगी, लेकिन भीड़ उमड़ने के भी आसार है। ऐसे में सतर्कता बरतते हुए दो दिन पहले शॉपिंग ही अच्छी रहेगी।


फूड प्रॉसेसर असोसिएशन ने लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश फूड प्रॉसेसर असोसिएशन ने लॉकडाउन में मिठाई और बेकरी निर्माताओं और विक्रेताओं को दुकानें खोलने की अनुमति के लिए सीएम को पत्र लिखा है। इसमें पंजाब, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर मिठाई को डेयरी प्रॉडक्ट के अंतर्गत दूध के साथ रखते हुए बेचने की अनुमति मांगी है। असोसिएशन के महामंत्री अनिल वर्मानी ने रक्षाबंधन से पहले शनिवार और रविवार को भी दुकाने खोलने की अनुमति मांगी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें