28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

रखौना ग्रामीणों ने कोटेदार पर दबंगई का लगाया आरोप

नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)

कोटेदार की दबंगई से परेषान तकिया रखौना गाॅव के ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी नानपारा को प्रार्थना पत्र दिया। ग्रामीणों की षिकायत है कि वह निहायत गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति है और उनका नाम पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय के अन्र्तगत सूची में दर्ज भी है। बावजूद इसके ग्रामीण जब राषन गल्ला आदि लेने के लिए कोटेदार परषुराम के पास जाते है तो उन्हे उठान का राषन देने के बजाये कोटेदार और उसके साथी दलाल भुलावन पुत्र स्वामी दयाल दोनो सांठ गांठ करके उनकी रिसीविंग भी इकट्ठा कर लेते है और वितरण रजिस्टर पर उसी तारीख में राषन दिया जाना भी दर्ज कर लिया जाता है। लेकिन मोहम्मद जहीर, सज्जाद, नियामत, झगरू, गुलाम नबी, मुसीबत, कोयली, ढ़ोड़े, लेंगड़ आदि तमाम गरीब ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हे कोटेदार की दबंगई के चलते खाली हाथ वापस कर दिया जाता है। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने की मांग की है। उपजिलाधिकारी नानपारा एवं आपूर्ति अधिकारी ने इस बावत जाँच कराकर शीघ्र मामला निपटाने की सांत्वना दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें