सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर महोली में 30 सितम्बर रविवार को गांधी जयंती सप्ताह के रूप में मनाये जा रहे कार्यक्रम के तहत नगर में क्षेत्र के कांग्रेसियों ने प्रभात फेरी का आयोजन प्रातः ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार पाणडेय के नेतृत्व में किया गया शम्भू दयाल धर्मशाला से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई प्रभात फेरी का समापन नगर के तहसील गेट पर सतीश अग्निहोत्री पीसीसी के द्वारा बापू के क्रिया कलापो व उनकी कार्य शैली के विषय में चर्चा के साथ किया गया। महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती के कार्यक्रम में रामलोटन मिश्र,दिनेश मिश्र,रामाश्रय अवस्थी,शतीस अग्निहोत्री,आशोक वर्मा,इन्द्रकुमार शुक्ला,गुड्डू खाँ,छैमेन्द्र बाजपेइ,गुडडू मिश्र, गुडाली मिश्रा,मनीस तिवारी व क्षेत्र के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे|