28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

रजत गुप्ता बने जिला सह संगठन प्राभारी- केसरिया हिन्दुस्थान

अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा:NOI।

उत्तर प्रदेश सीतापुर के रामपुर मथुरा के तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रचार मंत्री रहे तथा बजरंग दल के नगर अध्यक्ष तथा it विभाग bjp से मंडल सह संयोजक रजत गुप्ता जी को केसरिया हिन्दुस्थान निर्माण संघ का जिला संगठन सह प्रभारी बनाया गया है।

एक बड़ी टीम को संभालने के लिए कई दिनों से एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो सभी युवाओं में एक खास भूमिका अदा कर सके,इसके लिए रजत गुप्ता से बढ़कर कोई अन्य दावेदार नज़र नही आ रहा था,ये बात आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा मोर्चा)अतुल मिश्र ‘लकी’ ने कही।

ग्रह जनपद होने के कारण यहां युवाओं की एक लम्बी फौज को संभालने तथा अनुसासन में रखने हेतु एक बहुत ही योग्य सह प्रभारी की तलाश काफी दिनों से चल रही थी,जो आज रजत गुप्ता जी के चयन से पूर्ण हो गयी ।

संगठन के जनपद सीतापुर के सभी पदाधिकारियों ने एक मत से इस चुनाव का समर्थन किया तथा भविष्य मे रजत गुप्ता जी को पूर्ण समर्थन देने का भरोषा सभी पदाधिकारियों ने दिया ।

रजत गुप्ता ने अपने चयन के बाद कहा कि जब से वो इस संगठन में आये उनको बहुत ही ज्यादा सम्मान यहां के पदाधिकारियों ने दिया है,वो पूरी कोशिश करेंगे कि जब तक संगठन चाहेगा वो अनवरत समाजहित में संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु तथा हिन्दू बोर्ड के निर्माण के लिए प्रयास करते रहेंगे ।।।

रजत गुप्ता जी के इस चयन को लेकर गौरक्षा के प्रभारी विजय सेठ,अमित गौर,जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वैभव मिश्रा,गौरव त्रिपाठी,संदीप सिंह चौहान,अंकुर वर्मा,जसकरन सिंह,अनुराग रोशन,मनोश मिश्र मन्नू,अंकित त्रिपाठी इत्यादि ने प्रसन्नता जाहिर की ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें