लखनऊ, दीपक ठाकुर । रजिस्ट्री आफिस में लगातार आज चौथे दिन भी बिजली की आवाजाही ने सभी कामो पर ब्रेक लगा रखी है।मंगल वार सुबह 10 बजे से ही लोगों की भीड़ रजिस्ट्री कार्यालय में जुटना शुरू हो गई थी सभी इस आशा में जल्दी आये की घंटों के काम में जल्दी जाना ही सही रहेगा पर उनकी ये सोच भी बिजली की भेंट चढ़ गई 12 बजे तक कार्यालय में कोई भी रजिस्ट्री का काम प्रारम्भ नहीं हो सका ।
लोगों ने मायूस हो कर बिजली के ना आने का कारण जाना तो और आश्चर्यचकित हुवे क्योंकि बिजली में कार्यालय के भीतर ही खराबी थी जिसका पता ही नहीं लग पा रहा था।
इस पुरे कार्यालय में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर एक ही जनरेटर है जो काफी दिनों से ख़राब पड़ा है अब ऐसे में दूर से आये लोगों को पास बस यही एक रास्ता है कि वो बिजली आने तक इंतजार करें।।
काफी मशक्कत के बाद फाल्ट तो मिल गया है पर बिजली की आवाजाही बनी हुई है ।
वाह रे विभाग है इतना महवपूर्ण पर अपनी महत्वता का इल्म ही नहीं।।