बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावती’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणवीर खिलजी के किरदार में धमाल मचाने वाले हैं. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों से घिर गई है. कुछ लोगों का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होने का खतरा है.
खबरें आई हैं कि रणवीर इन दिनों लॉस एंजलिस में छुट्टियां मना रहे हैं. इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है : Losing my religion.
दरअसल रणवीर इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में धर्म छोड़ने की बात कर रहे हैं. फोटो का लुक और कैप्शन मैच नहीं हो रहे हैं. इसलिए लोगों ने इसे अलग तरह से लिया. और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कुछ लोगों का कहना है कि ‘पद्मावती’ के विरोध में हो रहे धरनों के बाद उन्होंने यह कैप्शन लिखा है.