एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को तीसरी बार ‘रामनाथ गोयनका’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान माने जाने वाले रामनाथ गोयनका के लिए उन्हें तीसरी बार सम्मानित किया जा रहा है।
हिंदी पत्रकारिता के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया ।
ये सम्मान कई मामलों में बेहद अहम है- एक ऐसे दौर में जब पत्रकारिता चाटुकारिता में बदल रही है तब आलोचक दृष्टि बनाए हुए रवीश सत्ता से कड़े सवाल करने का दम रखते हैं।
उनकी इसी साहसी पत्रकारिता की वजह से लाखों युवाओं को प्रेरणा मिलती है।
ऐसे में सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित होने पर लाखों लोग खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।