रसूकदारो की अब नजर लोक निर्माण विभाग की जमीनों पे रातों रात बन रही दुकानें ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में रसूकदारों की अब नजर गड़ी है लोक निर्माण विभाग की जमीनों पे कुछ ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है । रिजर्व पुलिस लाइन सीतापुर जहाँ से नैपालापुर रोड के रेलवे से सटीक स्वरूप् नगर में पॉलीथीन डाल के उसके आड़ में रातो बिल्डिंग तैयार कर दिया गया उस जमीन पे जुग्गी झोपडी डाल कर एक शराबी व्यक्ति रहता था जो की कुछ समय से गायब है सूत्रो की माने तो उस व्यक्ति को किस ने ग़ायब किया ये भी सोचनीय विषय है कही न कही इसमें रसूक दारों का ही हाथ हो सकता है बिना नगर पालिका नक्शा के व् बिना परमीशन के सामन्य दुकान या मकान नही बनाया जा सकता है । मगर ये तो लोक निर्माण की जमीन है जो कि सरकारी है उसपे रसूकदार अपनी दुकानें बना रहें है ।
जब इस विषय में लोकनिर्माण विभाग के अधिसाशी अभियन्ता राकेश कुमार से बात की गई तो उह्नोने जांच कर नगरपालिका व् पुलिस को सूचित कर कार्यवाही करने अस्वाशन दिया है ।